How Powerful is the Brain
मित्रों हमारा मस्तिष्क इतना पावरफुल है कि आप सोंच नहीं सकते हो। जब हम कोई कार्य करने जारहे हो , तब उस कार्य के बारे में हम कितना सोंचते है , हम बगैर सोंचे उस कार्य के बारे में सोंचते रहते है कैसे , this is the power of brain. यदि हम चाहे की हम सोंचना बंद करदे , क्या यह संभब है ? उत्तर - नहीं हम चाह कर भी विचारों को आने से रोक नहीं सकते , तो फिर हम क्या करसकते है उत्तर - हम विचारों को दिशानिर्देशित कर उनसे होने वाले प्रभाव को परिवर्तित कर अपनी जिंदगी बदल सकते है। क्या आपको पता है , या कभी आपने जानने की कोशिश की है कि आप अपने brain को चला रहे हो या आपका Brain आपको चला रहा है? यदि आप अपने मन की हर बात मानते हो जो मन चाहता है उसे कर डालते हो, तो आप अपने मन के गुलाम हो , और गुलाम कभी सफल नहीं हुआ करते , अगर सफलता चाहते हो तो गुलामी की ज़ंजीरों को उतर कर फेंक दो ,और कसम खाओ कि आज अभी से मैं अपने इस मन की गुलामी नहीं करुँगा। कभी सोंचा है , कि आज तक ,( मैं अभी की बात कररहा हू) तुमने अपना कितना समय किन किन चीजों में बर्बाद किया है नहीं सोंचा है तो सोंचो , नह...